December 22, 2024

Lok Sabha Election 2024: ’10 सालों में नहीं मिली सफलता तो ले लीजिए एक ब्रेक’

Prashant Kishor: प्रशांत किशोर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के कई बड़े नेता निजी तौर पर पार्टी के लिए कोई निर्णय नहीं ले सकते हैं. राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव नहीं लड़ने पर भी उन्होंने सवाल उठाया.

Prashant Kishor on Rahul Gandhi: लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और इंडिया गठबंधन की रणनीति पर सवाल उठाया है. इस दौरान उन्होंने यह भी दावा किया कि बीजेपी दक्षिण के राज्यों में अच्छा प्रदर्शन करेगी और ज्यादा सीट जीतेगी.

सिर्फ वायनाड जीतने से कुछ नहीं होगा’

न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “आपकी लड़ाई उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश में है, लेकिन आप मणिपुर और मेघालय का दौरा कर रहे हैं. ऐसे में आपको सफलता कैसे मिलेगी. अगर आप यूपी, बिहार और मध्य प्रदेश में नहीं जीते तो वायनाड से जीतने से कोई फायदा नहीं होगा. अमेठी चुनाव नहीं लड़ने का निर्णय गलत साबित होगा, इससे गलत संदेश जाएगा.”

Spread the love