December 22, 2024

Lok Sabha Election 2024: प्रशांत किशोर ने ऐसा क्या कहा, जिसने कांग्रेस के साथ I.N.D.I.A. ब्लॉक की भी बढ़ा दी टेंशन?

Lok Sabha Election 2024: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने दक्षिण और पूर्वी राज्यों में बीजेपी के प्रदर्शन को लेकर बड़ा दावा किया है. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा.

Prashant Kishor on INDIA Alliance: लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच जहां विपक्ष केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साध रही है. वहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने इस चुनाव में 400 सीट जीतने का लक्ष्य रखा है. इसे लेकर पार्टी की नजर दक्षिण राज्य के वोट बैंक पर है. इस बीच चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने दावा किया कि सत्तारूढ़ बीजेपी को दक्षिण और पूर्वी भारत में जबरदस्त फायदा होने वाला है. उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में बीजेपी के वोट बैंक में बढ़ोतरी होगी.

Spread the love