December 22, 2024

झंझारपुर लोकसभा सीट क्यों बन गया एनडीए के लिऐ गले का फास …..

एक आँसू भी हुकूमत के लिए ख़तरा है 

तुम ने देखा नहीं आँखों का समुंदर होना …

मधुबनी में कुछ इसी तरह का मंजर दिख रहा है।यहां के सियासी माहौल की बात की जाए तो यहां की दोनो सीट एनडीए के कब्जे में है। लेकिन विगत दिनों में अपने जिस तरह का जनता का आक्रोश स्थानीय जनप्रतिनिधि को लेकर है उस तरह इसका सीधा फायदा महागठबंधन को मिलेगा।जहा एक ओर आम जन मानस मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री देखने को उत्सुक है वही दूसरी ओर जनप्रतिनिधि के चुनाव को लेकर लोग खुल कर बोलते दिखे। झंझारपुर लोकसभा इस बार मुकेश सहनी के vip पार्टी को गई है, ग्राउंड रिपोर्ट और पार्टी के सर्वे के अनुसार यहां से एनडीए के कद्दावर नेता और पूर्व भाजपा MLC सुमन महासेठ का नाम जोरो पर हैं।झंझारपुर और मधुबनी लोकसभा दोनो पर अपनी समान पकड़ रखने वाले इस नेता की क्षेत्र में काफी लोकप्रियता है,लेकिन झंझारपुर सीट जेडीयू को मिलने के कारण क्षेत्र के बीजेपी कैडर में नाराजगी दिख रही है जिसका सीधा फायदा महागठबंधन को मिल सकता है,जिसको लेकर जेडीयू खेमे में गहमागहमी बढ़ गई है।आज किसी भी वक्त वीआईपी अपने कैंडिडेट का ऐलान कर सकती है!

Spread the love