सूत्र, बिक्रमगंज, रोहतास, 8 मई 2023 : जिला व्यवहार न्यायालय सासाराम ने सोमवार को बिक्रमगंज डीएसपी व दिनारा थानाध्यक्ष के वेतन से 10-10 हजार कटौती का आदेश दिया है।
11 साल पुराने मामले को लेकर कोर्ट ने सख्ती दिखाई है।
रोहतास व्यवहार न्यायालय के अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय धीरेन्द्र मिश्रा की अदालत में अभियुक्त हेतू चल रहे 11 साल पुराने मामले में सुनवाई करते हुए बिक्रमगंज डीएसपी व दिनारा थानाध्यक्ष पर राशि वसुलने का आदेश रोहतास एसपी को जारी किया है ।
उक्त आदेश सत्र वाद संख्या 207/2011 में जारी किया गया है।
उक्त मामले में एक अभियुक्त पीरो, भोजपुर निवासी असगर खान की उपस्थिति हेतू पिछले 11 साल से लंबित चला आ रहा है।
कोर्ट ने इस मामले में उन दोनों पदाधिकारीयो को अभियुक्त को कोर्ट में उपस्थित कराने हेतु कई बार न्यायिक आदेश जारी किया था, जिसके बावजूद उक्त दोनों पदाधिकारीयों के द्वारा इस मामले में घोर लापरवाही बती जा रही थी।
कोर्ट ने इसे न्यायिक आदेश का अवहेलना मानते हुए 10-10 हजार कटौती का आदेश जारी किया है।
कोर्ट की सख्ती के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप है।
More Stories
Celebrating Excellence: Sanjeev Mishra’s Panorama Group Shines Bright on Foundation Day..
उम्मीद और आशा… संजीव मिश्रा… फर्श से अर्श की कहानी! पनोरमा के 9वी वर्ष गांठ पर..
संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवम अखिल भारतीय संगठन मंत्री अशोक प्रभाकर जी……