December 22, 2024

बिहार के लखीसराय से निकल कर बॉलीवुड में सबों को प्रभावित कर रहे निर्देशक रितेश एस कुमार…

बॉलीवुड को मायानगरी कहा जाता है और वहां काम करना एक समय छोटे शहरों या दूर दराज के लोगों के लिए परिकल्पना ही होती थी। लेकिन जब भी ऐसी जगहों की प्रतिभा को मौका मिला, उसने साबित किया कि वे किसी से कम नहीं हैं। ऐसा ही एक नाम है रितेश एस कुमार का, जो बिहार के लखीसराय जिले से आते हैं और आज बॉलीवुड में अपने काम से सबको प्रभावित कर रहे हैं।

ओशो रजनीश के जीवन पर बनी रितेश एस कुमार की फ़िल्म “सीक्रेट ऑफ लव” अगले महीने होगी रिलीज,रवि किशन निभा रहे है मुख्य भूमिका

यही वजह है कि अभी हाल ही में एमएक्स प्लेयर पर रिलीज उनका वेब सीरीज ‘बुलेट पेन’ लोगों को खूब पसंद आ रहा है। और अब वे इसके दूसरे पार्ट की भी तैयारी शुरू कर रहे हैं।

Spread the love