राजधानी पटना के एक होटल के बंद कमरे में बर्थडे पार्टी के दौरान शराब की पार्टी चल रही थी। इस पार्टी में एक युवती भी मौजूद थी। पुलिस की रेड से पहले शराब पार्टी करने वाले फरार हो गए। पुलिस अब उनकी तलाश में जुटी है।
शराबबंदी के बाद राजधानी पटना के एक होटल में शराब पार्टी चल रही थी। लेकिन पुलिस उन लोगों तक पहुंच पाती इससे पहले शराब पार्टी करने वाले फरार हो गए हैं।पाटलिपुत्र कालोनी स्थित होटल पैराडाइज में शराब पार्टी मामले में पाटलिपुत्र थाना पुलिस शराब पार्टी करने वाले फरार लोगों की तलाश में छापेमारी कर रही है। बर्थ डे पार्टी के दौरान होटल में शराब परोसी जा रही थी। इस दौरान एक युवती सहित छह लोग मौजूद थे। होटल में चल रही शराब पार्टी की सूचना पुलिस को मिली लेकिन जबतक पुलिस होटल के कमरे तक पहुंच पाती वे लोग फरार हो गए।
होटल के गार्ड को पुलिस ने किया अरेस्ट
पुलिस छानबीन में इस मामले में होटल प्रबंधक की लापरवाही की बात सामने आई है।जिन लोगों ने पार्टी का आयोजन किया था, होटल के रजिस्टर में उनका नाम तक दर्ज नहीं किया गया है। लिहाजा, इस मामले में होटल के गार्ड मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, पुलिस ने होटल मालिक, प्रबंधक सहित तीन पर नामजद जबकि अन्य पांच अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। होटल मालिक व कर्मियों की भी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बहुत जल्द आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
शराब पार्ट में युवती भी थी शामिल
जानकारी के मुताबिक पुलिस को शनिवार की देर रात होटल पैराडाइज में बर्थ डे की पार्टी में शराब परोसे जाने की सूचना मिली थी। इस शराब पार्टी में एक युवती भी शामिल थी। पार्टी में शराब की सूचना मिलने पर पाटलिपुत्र थाना पुलिस की टीम ने होटल में छापेमारी की। होटल में पुलिस के पहुंचते ही वहां अफरातफरी मच गई। पुलिस के मुताबिक गार्ड ने जानबूझकर गेट खोलने में देरी की। उधर पुलिस की छापेमारी की सूचना पर पार्टी कर रहे लोग पीछे की गेट से फरार हो गए। पुलिस की टीम जब होटल के कमरे में पहुंची तो वहां से शराब से भरी चार बोतल सहित कुल पांच बोतलें बरामद की गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि, होटल में गत दिनों हुए पुराने आयोजनों की जानकारी भी जुटाई जा रही है।
More Stories
Celebrating Excellence: Sanjeev Mishra’s Panorama Group Shines Bright on Foundation Day..
उम्मीद और आशा… संजीव मिश्रा… फर्श से अर्श की कहानी! पनोरमा के 9वी वर्ष गांठ पर..
संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवम अखिल भारतीय संगठन मंत्री अशोक प्रभाकर जी……