डेस्क, न्यू दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक ने एक बार फिर बड़ा फैसला लेते हुए 2016 के नोटबंदी के बाद जारी 2000 रुपये के नोट को वापस लेने का ऐलान किया है। भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 24(1) के तहत नवंबर 2016 में 2000 रुपए के बैंकनोट को पेश किया गया था। मुख्य रूप से सभी 500 और 1000 रुपए के बैंक नोटों की कानूनी निविदा स्थिति को वापस लेने के बाद अर्थव्यवस्था की मुद्रा की आवश्यकता को तेजी से पूरा करने के लिए उस समय प्रचलन में था। एक बार अन्य मूल्यवर्ग के बैंकनोट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो जाने के बाद 2000 रुपए के बैंकनोट को पेश करने का उद्देश्य पूरा हो गया। इसलिए 2018-19 में 2000 रुपए के नोटों की छपाई बंद कर दी गई थी।
भारतीय रिजर्व बैंक ने एक बार फिर बड़ा फैसला लेते हुए 2016 के नोटबंदी के बाद जारी 2000 रुपये के नोट को वापस लेने का ऐलान किया है।
मार्च 2017 से पहले 2000 रुपुए के मूल्यवर्ग के बैंकनोटों में से लगभग 89% जारी किए गए थे और 4-5 वर्षों के अपने अनुमानित जीवनकाल के अंत में हैं। संचलन में इन बैंक नोटों का कुल मूल्य 31 मार्च, 2018 को अपने चरम पर 6.73 लाख करोड़ रुपए से घटकर 3.62 लाख करोड़ रुपए हो गया है, जो 31 मार्च, 2023 को प्रचलन में नोटों का केवल 10.8% है। यह भी देखा गया है कि इस मूल्यवर्ग का उपयोग आमतौर पर लेन-देन के लिए नहीं किया जाता है। इसके अलावा, जनता की मुद्रा आवश्यकता को पूरा करने के लिए अन्य मूल्यवर्ग के बैंक नोटों का स्टॉक पर्याप्त बना हुआ है।
आरबीआई ने प्रेस रिलीज में बताया कि 2018-19 में ही दो हजार रुपये का नोट को छापना बंद कर दिया था। साल 2016 नवंबर में नोटबंदी के बाद 2000 हजार रुपये का नोट लाया गया था। नोटबंदी में 500 और 1000 रुपये के नोट बंद कर दिया गया था।
भारतीय रिजर्व बैंक ने अन्य बैंकों को सलाह दी है कि वे तत्काल प्रभाव से 2000 रुपये के नोट जारी करना बंद कर दें। हालांकि आरबीआई ने कहा कि 30 सितंबर तक ये नोट सर्कुलेशन में बने रहेंगे।यानि बाजार में मौजूद 2000 नोट फिलहाल चलन में रहेंगे और जिनके पास 2000 का नोट है उन्हे बैंक से एक्स्चेंज करना होगा। एक बार में 20 हजार रुपये तक के नोट ही बदले जा सकेंगे। अगर आपके पास 2000 रुपए के नोट हैं तो 30 सितंबर की तारीख याद रख लें। यानि की 30 सितंबर तक ही आप अपने 2000 के नोट को अपने किसी भी नजदीकी बैंकों में जाकर बादल पाएंगे, और इसके बदले आपको दूसरी लीगल करेंसी मिल जाएगी।
रिपोर्ट : अभिषेक रंजन, 20 मई 2023
More Stories
Celebrating Excellence: Sanjeev Mishra’s Panorama Group Shines Bright on Foundation Day..
डॉ. संजीव चौरसिया: संकल्प और समर्पण,लोकमत से लोकतंत्र…
उम्मीद और आशा… संजीव मिश्रा… फर्श से अर्श की कहानी! पनोरमा के 9वी वर्ष गांठ पर..