Desk, Rohtas : रोहतास जिले में नाच के दौरान एक नर्तकी को गोली मार कर हत्या कर दी गई। घटना रोहतास जिले के दरिगांव थाना क्षेत्र के कोटा गांव की बताई जाती है। मिली जानकारी के अनुसार कोटा गांव निवासी चंदीप सिंह के बेटे के तिलक समारोह के दौरान नाच का आयोजन किया गया था। इसी दौरान आई नर्तकी तैयार हो रही था। तभी गांव के ही कुछ युवक नर्तकी के रूम में घुस गए इस दौरान नर्तकी, नाच मंडली के आए लोगों और गांव के युवकों के बीच तू तू मैं मैं हुई और उसी में से एक युवक ने नर्तकी के कनपटी में पिस्टल सटा कर गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। मृतका की पहचान बेदा बनरसिया गांव के श्रवण नट की बेटी 18 साल की चांदनी कुमारी के रुप में की गई। चांदनी कुछ अन्य सहयोगियों के साथ कोटा गांव में संदीप महतो का बेटा नरेंद्र महतो उर्फ मुन्ना महतो के तिलक समारोह में कार्यक्रम करने गई थी। घटना बीती रात 11 बजे के आसपास की बताई जा रही है। वहीं नर्तकी को गोली लगते ही तिलक समारोह में अफरा तफरी मच गई। नाच कार्यक्रम में जुटे लोग वहां से फरार हो गये।
नर्तकी को सासाराम सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही घटना की सूचना पर सासाराम अनुमंडल के डीएसपी संतोष राय, दरिगांव थाना के थानाध्यक्ष संतोष सिंह सहित सासाराम मुफ्फसिल थाना के थानाध्यक्ष घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई। वही सासाराम अनुमंडल के डीएसपी संतोष राय ने बताया की तिलक समारोह में नाच के लिए नर्तकी लोग आई थी। नर्तकियाँ नाच स्टेज के बगल के कमरे में सज सँवर रही थीं। उसी दौरान कुछ युवक उक्त कमरे में घुस गए। नाच मंडली के आए लोगों और गांव के युवकों के बीच तू तू मैं मैं हो गयी। तभी उनमें से एक युवक ने नर्तकी को गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं इस घटना को लेकर पुलिस की कार्रवाई में अभी तक दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और पूछ ताछ की जा रही है जबकि गोली मारने वाला मुख्य अभियुक्त फरार बताया जा रहा है। सूचना मिलने तक पुलिस मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
Report By : Sahil Raj, 14 May 2023
More Stories
Celebrating Excellence: Sanjeev Mishra’s Panorama Group Shines Bright on Foundation Day..
उम्मीद और आशा… संजीव मिश्रा… फर्श से अर्श की कहानी! पनोरमा के 9वी वर्ष गांठ पर..
संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवम अखिल भारतीय संगठन मंत्री अशोक प्रभाकर जी……