आज से लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मतदान के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। यानी सात मई को होने वाले मतदान के लिए आज से नामांकन कर सकते हैं उम्मीदवार।
▪️ तीसरे चरण के लिए 19 अप्रैल तक नॉमिनेशन की प्रकिया चलेगी।
▪️ इसके अगले दिन 20 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी।
▪️ 22 अप्रैल को नाम वापस लेने की प्रकिया होगी।
▪️ इसके बाद उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी होगी।
तीसरे चरण में बिहार में किन सीटों पर होगा मतदान?
7 मई को बिहार के अररिया, झंझारपुर, सुपौल, मधेपुरा और खगड़िया में वोट डाले जाएंगे।
More Stories
Celebrating Excellence: Sanjeev Mishra’s Panorama Group Shines Bright on Foundation Day..
उम्मीद और आशा… संजीव मिश्रा… फर्श से अर्श की कहानी! पनोरमा के 9वी वर्ष गांठ पर..
संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवम अखिल भारतीय संगठन मंत्री अशोक प्रभाकर जी……