December 22, 2024

उत्पाद पुलिस पर हमला, रोहतास में शराब की सूचना पर हुई छापेमारी

Apar Bharat Live

सूत्र, रोहतास, 28 अप्रैल 2023 : रोहतास में गुरुवार की रात उत्पाद विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। उत्पाद पुलिस शराब की छापेमारी करने बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के मोरौना गांव पहुंची थी। विभिन्न टोली से तीन लोगों को गिरफ्तार करने के बाद ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया। इसमें महिला सब इंस्पेक्टर समेत चार कर्मी घायल हो गए। वहीं पथराव में उत्पाद विभाग की तीन गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं। मामले में तीन शराब धंधेबाजों की गिरफ्तारी की गई है।

टीम किसी तरह से बचकर निकली

गिरफ्तारी के बाद हुए हमले में उत्पाद विभाग की टीम किसी तरह अपनी जान बचाकर भागी। घायल सब इंस्पेक्टर एवं सिपाहियों को इलाज के लिए बिक्रमगंज के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक चिकित्सा के देर रात रेफर कर दिया गया। घटना की प्राथमिकी बिक्रमगंज थाने में शुक्रवार को दर्ज कराई गई है।

Spread the love